15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश हुकूमत से हमने आजादी हासिल की थी। इस आजादी के लिए हमारे कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों का आहूती दी थी, तब जाकर हमें ये आदाजी मिली। हर साल 15 अगस्त के दिन आजादी के जश्न के साथ-साथ हम इन स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को भी याद करते हैं। इसके लिए तमाम स्कूल-कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनके जरिए बच्चों को आजादी का इतिहास और उसके महत्व के बारे में बताया जाता है। इसके लिए एक परफेक्ट स्पीच की जरूरत हमेशा रहती है, जो आजादी का सही मतलब बच्चों को बता सके।